खेल की खबरें | आडवाणी ने सभी मैच जीतकर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में बनायी जगह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर्स में सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में जगह बनायी।

मुंबई, 25 अक्टूबर स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर्स में सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में जगह बनायी।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार विश्व और एशियाई स्नूकर में कई बार के चैंपियन आडवाणी ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी तथा सभी 12 मैच (वाई कैंप और जेड कैंप में छह-छह) जीते। उन्होंने दोनों वर्ग में कुल 10,760 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

राष्ट्रीय चैंपियन आदित्य मेहता 10,156 अंक लेकर दूसरे जबकि लक्ष्मण रावत 9,396 अंक साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इस तरह से पंकज और आदित्य ने आगामी विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया जिसका आयोजन नवंबर या दिसंबर में दोहा में हो सकता है।

आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं दोहा में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के लिये भारत के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में क्वालीफाई करने से रोमांचित हूं। मैं दोहा में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

आडवाणी ने अपने अंतिम मैच में देश के नंबर एक खिलाड़ी आदित्य को 4-1 (80(63)-08, 32-70, 70-00, 86-15, 68-49) से हराया। इससे पहले उन्होंने लक्ष्मण रावत को 4-2 (139-00, 22-61, 84-46, 93-07, 28-74, 60-31) से हराया था। आदित्य ने भी रावत को 4-3 से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\