नयी दिल्ली, 29 जुलाई 'सीपी प्लस' ब्रांड के तहत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पाद प्रदान करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन 2.04 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,12,23,759 शेयरों के मुकाबले 2,29,51,676 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 2.04 गुना अभिदान है।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 6.51 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.15 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को एक प्रतिशत अभिदान मिला।
आदित्य इन्फोटेक ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 582 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।
1,300 करोड़ रुपये का आईपीओ 31 जुलाई को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 640-675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 800 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
नए निर्गम से प्राप्त 375 करोड़ रुपये की राशि ऋण भुगतान के लिए निर्धारित की गई है, जबकि एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा। आदित्य इन्फोटेक 'सीपी प्लस' ब्रांड के तहत उद्यम और उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए उन्नत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और समाधान की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY