कोच्चि, 5 अप्रैल : वर्ष 2017 के यौन उत्पीड़न मामले की पीड़िता अभिनेत्री ने मामले के आठवें आरोपी एवं अभिनेता दिलीप के वकीलों पर मुकदमे में ‘‘गैर-पेशेवर और अनैतिक’’ तरीके से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए ‘बार काउंसिल ऑफ केरल’ से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
अभिनेत्री ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि दिलीप के वकीलों और मामले में उनकी सहायता करने वाले वकीलों ने ‘‘अवैध और अनैतिक कार्य’’ किए हैं. उन्होंने वकीलों का नाम लेते हुए कहा कि वे ‘‘30 जनवरी, 2020 को मुकदमे की शुरुआत होने के बाद से इस मामले में गैर-पेशेवर और अनैतिक रूप से हस्तक्षेप कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : Maharashtra: औरंगाबाद के बाद, पिंपरी चिंचवड से भी कूरियर कंपनी के दो बक्सों में 97 तलवारें मिलीं
अभिनेत्री ने दिलीप के वकीलों के कथित अवैध एवं अनैतिक कृत्यों की सूची पेश करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अभियोजन पक्ष के लगभग 20 गवाहों को मुकरने के लिए मजबूर किया. उन्होंने ‘बार काउंसिल ऑफ केरल’ से निष्पक्ष एवं ईमानदारी से जांच करने और न्याय दिलाने में मदद करने के लिए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया.