Ranbir-Alia Wedding: रणबीर-आलिया की शादी के बाद मां नीतू ने पति ऋषि कपूर को किया याद, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

अदाकारा नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी के बाद शुक्रवार को अपने पति एवं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के नाम सोशल मीडिया पर एक मार्मिक संदेश लिखा.

रणबीर-नीतू कपूर (Photo Credits Instagram)

Ranbir-Alia Wedding: अदाकारा नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी के बाद शुक्रवार को अपने पति एवं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के नाम सोशल मीडिया पर एक मार्मिक संदेश लिखा. अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बृहस्पतिवार को करीबी संबंधियों और दोस्तों की मौजूदगी में अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट ‘वास्तु’ में शादी कर ली। कपूर और भट्ट परिवार के अलावा फिल्मकार अयान मुखर्जी, करण जौहर, उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी ने भी शादी में शिरकत की.

नीतू कपूर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को रणबीर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ यह कपूर साहब के लिए, आपका सपना पूरा हो गया. कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ऋषि कपूर का अप्रैल 2020 में निधन हो गया था। वह आलिया और रणबीर की शादी होते देखना चाहते थे। कुछ खबरों के अनुसार, ऋषि कपूर ने दिसंबर 2020 में दोनों की शादी के आयोजन की तैयारी कर ली थी, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया. यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने शादी के बाद जमकर किया डांस, हुए रोमांटिक (Watch Video)

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी बृहस्पतिवार रात एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए कहा कि वह रणबीर के रूप में एक बेटा और कपूर परिवार को पाकर खुश हैं. उन्होंने नवविवाहित जोड़े के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ वे कहते हैं कि जब आप एक बेटा पाते हैं तो बेटी खो देते हैं। मैं कहूंगी कि मैंने एक बेहतरीन बेटा, गर्मजोशी से भरा पूरा एक परिवार पाया है और मेरी प्यारी सी बेटी भी हमेशा की तरह मेरे साथ है। रणबीर और आलिया को बहुत सारा प्यार, आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं. तुम्हारी प्यारी मां.

रणबीर कपूर के साथ कभी रिश्तों में रहीं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने भी जोड़े को बधाई दी. आलिया (29) ने रणबीर (39) के साथ शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थीं, जिसपर दीपिका ने लिखा, ‘‘ आप दोनों का जीवन प्यार और खुशियों से भरा हो. वहीं, कैटरीना कैफ ने लिखा, ‘‘ आप दोनों को बधाई. आपको सभी खुशियां मिलें.’’ प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ दोनों को बधाई। आपको दुनिया की सभी खुशियां मिलें.

रणबीर की बहन रिद्धिमा ने भी दोनों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ परिवार में इससे बेहतर सदस्य के आने की कामना नहीं कर सकती थी। आलिया हमें तुमसे प्यार है और आपके अद्भुत सफर का हिस्सा बनने को उत्सुक हूं. परिवार में आपका स्वागत है, जिसका आप हमेशा से हिस्सा थीं.

फिल्मकार करण जौहर ने भी दोनों को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी और मजाकिया अंदाज में रणबीर को अपना दामाद भी बताया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\