ग्वालियर, 19 मई मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 34 वर्षीय एक महिला के खिलाफ अपने पूर्व लिव-इन पार्टनर की पत्नी पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
लश्कर के शहर पुलिस अधीक्षक शियाज केएम ने बताया कि यह घटना यहां के जनक गंज इलाके में बृहस्पतिवार शाम को हुई।
उन्होंने कहा कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर हमने महिला पर तेजाब फेंकने का मामला दर्ज किया है। इस बीच आरोपी महिला ने दावा किया है कि पीड़िता के 36 वर्षीय पति ने उससे बलात्कार किया जबकि वे दोनों 2018 से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।"
सीएसपी ने कहा कि तेजाब फेंकने की घटना और बलात्कार के आरोप की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)