बोगोटा, 10 दिसंबर राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन भारोत्तोलक अचिंता श्युली को यहां पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अंतिम समय में विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ा।
विश्व चैंपियनशिप की पुरुषों की 73 किग्रा स्पर्धा के ग्रुप सी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार पश्चिम बंगाल के इस भारोत्तोलक के बाएं पैर की मांसपेशियों में शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा से ठीक पहले वार्म अप के दौरान खिंचाव आ गया।
भारोत्तोलक जो उच्चतम प्रवेश भार दर्ज करते हैं उन्हें समूह ए में रखा जाता है, उसके बाद बी और फिर आगे के ग्रुप बनते हैं।
मुख्य कोच विजय शर्मा ने शनिवार को पीटीआई को बताया, ‘‘वजन करने के बाद वार्म अप के दौरान अचिंता की पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। हम चोट को बढ़ाना नहीं चाहते थे इसलिए हमने अंतिम लम्हों में प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया। ’’
भारत ने टूर्नामेंट में एक पदक जीता है।
मंगलवार को भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।
सी ऋषिकांत सिंह (61 किग्रा) और एस बिंदियारानी देवी (59 किग्रा) अपनी-अपनी स्पर्धा में क्रमश: 22वें और 25वें स्थान पर रहे थे।
विश्व चैम्पियनशिप 2022 पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जहां भारोत्तोलन स्पर्धाओं को तोक्यो खेलों की 14 स्पर्धाओं से घटाकर 10 कर दिया जाएगा। हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट ओलंपिक की अनिवार्य प्रतियोगिता नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)