Pune Road Accident: पुणे में कार से टक्कर मारकर एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश करने का आरोपी हिरासत में

महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को सोमवार देर रात अपनी कार से टक्कर मारकर एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास के आरोप में हिरासत में ले लिया.

पुणे (महाराष्ट्र), 28 मई : महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को सोमवार देर रात अपनी कार से टक्कर मारकर एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास के आरोप में हिरासत में ले लिया.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना देर रात करीब एक बजे पिंपरी इलाके में हुई जब आरोपी को पता चला कि पीड़ित उसकी प्रेमिका से बात कर रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुशील काले के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि उसे पता चला था कि पिंपरी के एक इलाके में पीड़ित उसकी प्रेमिका से बात कर रहा था. यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazaar Prediction for Rajasthan: राजस्थान की इस हॉट सीट पर हो सकता है बड़ा उलटफेर, फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आंकड़ों ने चौंकाया

पिंपरी चिंचवड पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद आरोपी वहां गया और पीड़ित को अपनी कार से कथित तौर पर टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Share Now

\