भदोही (उप्र), 16 मार्च उत्तर प्रदेश में भदोही के एक व्यापारी का केंद्रीय जी.एस.टी. (सीजीएसटी)नंबर और पासवर्ड लेकर केवल कागजों पर दो सौ करोड़ रुपये का व्यापार दिखाकर 63 करोड़ रुपये की कर चोरी करने के एक मामले में मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र के मुंबई वाणिज्य कर विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।
भदोही पुलिस के अधीक्षक राम बदन सिंह ने मंगलवार को बताया कि अशोक कुमार सिंह नाम के इस व्यक्ति को मुंबई में पकड़ा गया। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी सिंह ने बताया कि जिले के ज्ञानपुर थाना इलाके के गोयल गली स्थित कारोबारी मनमोहन सिंह ने 25 जनवरी 2020 को यहां एक मामला दर्ज कराया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जौनपुर जिले के रामपुर के मूल निवासी एवं मुंबई के मुलुंड के दरगाह रोड में निवास और व्यापार कर रहे अशोक कुमार सिंह उसके मामा के दोस्त हैं जिसने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
दर्ज मामले के मुताबिक अशोक कुमार ने अपना जीएसटी भरने के नमूने के तौर पर मनमोहन सिंह का सीजीएसटी नंबर और पासवर्ड लेकर अपनी छह फ़र्ज़ी कंपनियों के नाम पर 200 करोड़ का व्यापार करते हुये 63.5 करोड़ रुपये की कर चोरी कर ली। इसका खुलासा तब हुआ जब सीजीएसटी की तरफ से मनमोहन को कर जमा करने की नोटिस मिलने लगे।
मनमोहन सिंह ने अशोक कुमार सिंह, उसकी पत्नी और नौकर के खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में दस्तावेजों में हेराफेरी, धोखाधड़ी और साजिश समेत कई सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
अशोक कुमार सिंह सहित तीनों ने सर्वोच्च न्यायालय तक अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी का प्रयास किया लेकिन उसकी अर्जी ख़ारिज हो गई और इसके बाद तीनों छिप गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग दस दिन पहले मुंबई वाणिज्य कर विभाग टीम ने उसे 63.5 करोड़ की कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अशोक कुमार सिंह के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है और उसके खिलाफ अदालत में जब सुनवाई शुरू होगी तो उसकी पेशी होगी।
उन्होंने कहा कि दर्ज मामले में अशोक कुमार की फरार चल रही पत्नी और नौकर की गिरफ़्तारी का प्रयास जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)