विदेश की खबरें | पाक में अपहरण के प्रयास के दौरान हिंदू युवती की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार: रिपोर्ट

कराची, 23 मार्च पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में अपहरण की कोशिश का विरोध करने पर 18 वर्षीय हिंदू लड़की की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी सामने आयी।

मीडिया में आई खबर के मुताबिक, सोमवार को पूजा कुमारी ओद ने सुक्कुर के रोही में अपहरणकर्ताओं का विरोध किया, जिसके बाद उसे गोली मार दी गयी।

'द न्यूज' की खबर के मुताबिक, सुक्कुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहिद बख्श लशारी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

खबर के मुताबिक, हत्या वाले दिन कथित तौर पर वाहिद अपने दो साथियों के साथ हथियार लेकर साहिब ओद के घर में घुसा और पूजा कुमारी को अगवा करने के प्रयास का विरोध करने पर उसने युवती को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मंगलवार को आरोपी को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बर्बर हत्या की निंदा करते हुए धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं और ईसाइयों की सुरक्षा की मांग उठायी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)