Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा- केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव, पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराने और देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 400 से अधिक सीट जिताना जरूरी है.
संभल (उप्र), 18 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव, पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराने और देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 400 से अधिक सीट जिताना जरूरी है. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए दावा किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस राज्य में खाता भी नहीं खोल पाएंगी.
उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के नामांकन के बाद बहजोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा एक राष्ट्र, एक चुनाव, पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराने और समान नागरिक संहिता के लिए 400 से अधिक वोट पाने की बात करती है." उन्होंने कहा, "अब कोई भी बसपा का टिकट नहीं खरीदता. मैं सपा को गाली से जवाब नहीं देता. राज्य की जनता अपने वोट से जवाब देगी." देश में संविधान के खतरे में होने के विपक्षी नेताओं के आरोप पर मौर्य ने कहा कि वे डरे हुए हैं, क्योंकि वे भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 Google Doodle: लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर गूगल का खास डूडल, लोकतंत्र के महापर्व को कर रहा सेलिब्रेट
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस, दोनों ही ऐसी पार्टियां हैं जो सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, "2024 में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा." संभल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 मई को मतदान होगा.