जरुरी जानकारी | एसीसी ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स में बाकी बची हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, आठ जनवरी अडाणी समूह की कंपनी एसीसी ने एशिया कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स में शेष 55 प्रतिशत हिस्सेदारी मौजूदा प्रवर्तकों से खरीद ली है। यह सौदा 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है। इसके साथ यह अब उसकी पूर्ण अनुषंगी इकाई बन गयी है।

अम्बुजा सीमेंट्स की अनुषंगी एसीसी लि. अडाणी सीमेंट की इकाई है।

अबतक, एसीसी के पास एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लि. (एसीसीपीएल) में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एसीसी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने एसीसीपीएल में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का सफलतापूर्वक अधिग्रहण कर लिया है। यह अधिग्रहण प्रवर्तकों से 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है। इसके साथ एसीसीपीएल में पूरी हिस्सेदारी कंपनी के पास आ गयी है।’’

उद्यम मूल्य में नकद और नकद समतुल्य 35 करोड़ रुपये शामिल है।

एसीसीपीएल की हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 13 लाख सालाना क्षमता की इकाई है। वहीं इसकी अनुषंगी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लि. की पंजाब के राजपुरा में 15 लाख टन सालाना क्षमता की इकाई है।

एसीसी ने कहा, ‘‘अधिग्रहण का वित्तपोषण आंतरिक संसाधन से किया गया है। इससे एसीसी तथा उसकी मूल कंपनी अम्बुजा को बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

इस अधिग्रहण के साथ एसीसी की सीमेंट बनाने की क्षमता बढ़कर 3.85 करोड़ टन हो गयी है। वहीं मूल कंपनी अम्बुजा सीमेंट के साथ अडाणी सीमेंट की क्षमता 7.61 करोड़ टन पहुंच गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)