कर्नाटक के गृह मंत्री के बंगले में घुसे एबीवीपी के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के आवास में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 30 जुलाई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के आवास में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया. एबीवीपी के कार्यकर्ता दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या का विरोध कर न्याय की मांग कर रहे थे. अपने संगठन का भगवा झंडा पकड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र शाखा एबीवीपी के सदस्य यहां जयमहल स्थित ज्ञानेंद्र के आवास में घुस गए और वहां प्रदर्शन कर ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाने लगे.

एबीवीपी के सदस्यों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की. एबीवीपी का आरोप है कि पीएफआई और उसके जैसे संगठन हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को वहां से जाने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अड़े रहे और नारेबाजी करते हुए परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन किया. बाद में, कार्यकर्ताओं ने ज्ञानेंद्र के घर पर धावा बोलने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बंगले से बाहर खदेड़ दिया. यह भी पढ़ें : शराबबंदी वाला पहला राज्य, तमिलनाडु की लिकर शॉप में भरी हुई शराब

विरोध करने पर पुलिस ने उनमें से कुछ पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को सरकारी वाहनों के जरिए वहां से ले जाया गया. गौरतलब है कि मंगलवार रात जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू (32) की बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव पैदा हो गया था. इस मामले में पुलिस ने जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\