देश की खबरें | विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल का प्रतिधित्व करेंगे अभिषेक बनर्जी

नयी दिल्ली, 20 मई तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यह फैसला संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू द्वारा तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन करने के बाद किया गया।

उन्होंने यह दावा भी किया कि रीजीजू ने ममता बनर्जी को मनाने के लिए फोन किया और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में एक प्रतिनिधि उनकी पार्टी से भेजने के लिए उनकी राय मांगी।

इससे पहले, केंद्र ने तृणमूल सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उन सात राजनयिक प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य के रूप में नामित किया था जो विभिन्न देशों में दौरा करने वाले हैं।

हालाकि, यूसुफ ने बाद में इस प्रतिनिधिमंडल से बाहर होने का फैसला किया।

ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दोनों ने सोमवार को कहा था कि केंद्र को यह तय नहीं करना चाहिए कि पार्टी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए किसे नामित करेगी।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)