नयी दिल्ली, 28 मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि वह अपने राजनीतिक नाटक के लिए अदालत का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।
पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके वकीलों ने अदालत में पुराने आरोपों को ही दोहराया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने संवाददाताओं से कहा कि आप ने निराधार आरोप लगाए हैं और वह न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने इससे पहले एक स्थानीय अदालत से कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें निशाना बनाने के एकमात्र उद्देश्य से काम किया और महज कुछ बयानों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने दावा किया कि मामले में सरकारी गवाह बने आरोपी शरत चंद्र रेड्डी ने भाजपा को 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया और यह धन के लेन-देन का मामला है।
पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि आप ने अदालत को अपने राजनीतिक नाटक के लिए खेल का मैदान बना दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह विपक्षी दलों का चरित्र है कि वे ‘'लूटें, झूठ बोले'’ और पकड़े जाने पर खुद को पीड़ित बताएं तथा फिर संस्थानों पर दबाव डालें।
उन्होंने कहा कि आप ने निराधार आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आबकारी मामले में कई आरोपियों को उच्चतम न्यायालय से भी कोई राहत नहीं मिली है।
उन्होंने केजरीवाल द्वारा भाजपा के खिलाफ लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए सवाल किया कि क्या अदालत बदले की भावना से काम कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली की मंत्री आतिशी समेत आप नेताओं पर न्यायिक आदेशों को गलत तरीके से पेश करने का भी आरोप लगाया।
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने सुना होगा कि मादक पदार्थ तस्कर पाब्लो एस्कोबार जेल के भीतर से अपना गिरोह चलाता है लेकिन यह पहली बार है जब लोगों ने हिरासत से किसी को सरकार चलाते देखा है।
पूनावाला ने राष्ट्रीय राजधानी में शासन के मुद्दों के संबंध में केजरीवाल के निर्देशों पर सवाल उठाए और कहा कि वह अदालत की अनुमति के बिना ऐसा नहीं कर सकते।
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बृहस्पतिवार को कांग्रेस के खिलाफ कर अधिकारियों द्वारा चार साल की अवधि के लिए कर पुनर्मूल्यांकन की कार्यवाही शुरू करने को चुनौती देने वाली उसकी याचिकाएं खारिज किए जाने के बाद भाजपा नेता ने कांग्रेस पर भी हमला किया।
उन्होंने सवाल किया कि क्या अदालत भी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत काम कर रही है? कांग्रेस ने अपने खिलाफ आयकर कार्यवाही के लिए केंद्र सरकार की प्रतिशोध की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले विपक्षी दल 'मंदी' के दौर से गुजर रहे हैं।
दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की ईडी हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ा दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)