हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर कसा तंज, कहा- बच्चा पार्टी को मुद्दों की  जानकारी नहीं
गृह मंत्री अनिल विज व सीएम भगवंत मान (Photo Credits FB/PTI)

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने शनिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को ‘‘बच्चा पार्टी’’ बताया और कहा कि उसे ‘‘मुद्दे की पूरी जानकारी’’ नहीं है. विज की यह टिप्पणी तब आयी है, जब एक दिन पहले पंजाब विधानसभा ने चंडीगढ़ तत्काल राज्य को सौंपने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों की संयुक्त राजधानी है. विज ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को ‘‘शैशव अवस्था’’ में बताया, जिसके ‘‘दूध के दांत अभी तक नहीं टूटे हैं.

उन्होंने पंजाब विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘पंजाब में आयी सरकार एक ‘बच्चा पार्टी’ है. उसे मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने मान सरकार पर अन्य संबंधित मुद्दों को नजरअंदाज करते हुए चंडीगढ़ के मुद्दे को उठाने का भी आरोप लगाया. विज ने कहा, ‘‘चंडीगढ़ का मुद्दा भी है, लेकिन यह एकमात्र मुद्दा नहीं है. इससे संबद्ध अन्य मुद्दे भी हैं। एसवाईएल पानी, हिंदी भाषी इलाकों का मुद्दा है। उन्होंने उन मुद्दों पर नहीं बोला है. जब भी कोई फैसला होगा तो, वह एक ही होगा। अलग-अलग फैसले नहीं हो सकते हैं. यह भी पढ़े: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बोले- बेमानी है पंजाब सरकार का रेजुलेशन, चंडीगढ़ दोनों राज्यों की राजधानी थी है और रहेगी

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आप को ‘‘ठग पार्टी’’ बताया. पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में विज ने आरोप लगाया, ‘‘वह धोखे से पैदा हुई है. अन्ना हजारे आंदोलन में कभी यह एजेंडा नहीं था कि एक राजनीतिक दल बनाया जाएगा। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया और एक राजनीतिक दल बनाया. धोखे से जन्मी पार्टी हर कदम पर धोखा करेगी.’’

एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने आप से पूछा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में उसे क्या हुआ। वह हाल के विधानसभा चुनाव में इन राज्यों में आप के प्रदर्शन के संदर्भ में कह रहे थे.

विज ने कहा, ‘‘पंजाब में स्थिति अलग थी.यह आप की जीत नहीं है, बल्कि यह कुछ लोगों की हार है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की राजधानी है और हमेशा रहेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)