देश की खबरें | आम कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में देखना चाहता है : सचिन पायलट

कोच्चि, 21 सितंबर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी ऐसे शख्स है जो कठिन परिश्रम या संघर्षों से दूर नहीं भागते हैं । यही कारण है कि आम कार्यकर्ता उन्हें अग्रिम मोर्चे से नेतृत्व करते देखना चाहता है।

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी नेता गांधी के प्रति अपनी पसंद का संकेत देते हुए पायलट एक टीवी चैनल पर उन सवालों को टाल गये कि यदि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह उनका समर्थन करेंगे।

पायलट आज केरल में हैं और उन्होंने यहां पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लिया।

उन्होंने इस सवाल का जवाब भी टाल दिया कि यदि उनके प्रतिद्वंद्वी गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो क्या वह राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन चुनाव लड़ता है । चुनाव के अंत में मजबूत कांग्रेस उभरकर सामने आएगी। उसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। साथ मिलकर काम करने से ही हम भाजपा को सत्ता से हटा पायेंगे।’’

पायलट ने कहा कि फिलहाल वह अटकलें नहीं लगा सकते कि कौन चुनाव लड़ेगा। यह बात 24 सितंबर तक या उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)