UP Shocker: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने प्रेमी की मां को मार डाला
उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध प्रेम संबंध का विरोध करने पर एक महिला ने प्रेमी की मां की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मेरठ (उप्र), 30 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध प्रेम संबंध का विरोध करने पर एक महिला ने प्रेमी की मां की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला सोनी चार बच्चों की मां है और अपने पति से अलग रह रही है. उसने बताया कि मृतक महिला की पहचान दीपाली के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मेडिकल थाना की पुलिस को एक महिला पर चाकू से हमले की सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दीपाली को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने सस्ती राजनीति के लिए की थी जम्मू कश्मीर में लिथियम की घोषणा: कांग्रेस
उन्होंने दावा किया कि आरोपी महिला सोनी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. सिंह ने कहा, ‘‘सोनी ने बताया कि दीपाली के बेटे के साथ उसका अवैध संबंध था जिसका दीपाली विरोध करती थी. इसके चलते उसने उसे जान से मारने की साजिश रची.’’