जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, अमरनाथ जा रहे तीन तीर्थयात्री घायल

रामबन जिले के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के शुक्रवार सुबह सड़क पर फिसलकर पलट जाने से अमरनाथ जा रहे तीन तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारतीय सेना (Photo: PTI)

बनिहाल/जम्मू, 1 जुलाई : रामबन जिले के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के शुक्रवार सुबह सड़क पर फिसलकर पलट जाने से अमरनाथ जा रहे तीन तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री टेम्पो-ट्रैवलर में सवार थे, जो कश्मीर से जम्मू जा रहा था. बनिहाल में शेरबीबी इलाके के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में उत्तर प्रदेश के निवासी कुंदन कुमार (59), छत्तीसगढ़ निवासी विवेक (10) और अनिता गुप्ता (49) घायल हो गए. उनका बनिहाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2022: क्यों इतना लोकप्रिय है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा? जानें रथ यात्रा की दिव्य झलकियां!

वे दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जा रहे थे. वे तीन जुलाई को दर्शन करने वाले थे.

Share Now

\