देश की खबरें | श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
जियो

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 21 जून श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: कराची में दिखा सूर्य ग्रहण, पाक मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 2:34 बजे तक रहेगा असर: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़े | Surya Grahan 2020 Live Updates: पाकिस्तान: कराची के आसमान में दिखा साल 2020 के पहले सूर्य ग्रहण का नजारा.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अब भी जारी है।

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं।

उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)