देश की खबरें | बलिया में किशोरी से एक किशोर ने दुष्कर्म किया, आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में 14 वर्षीया एक किशोरी के साथ एक किशोर ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बलिया (उप्र), तीन सितंबर बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में 14 वर्षीया एक किशोरी के साथ एक किशोर ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चंद्रशेखर यादव ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि एक गांव में 14 वर्षीया एक किशोरी को गत 21 अगस्त को एक 16 वर्षीय किशोर उसके घर के बगल में जबरदस्ती ले गया तथा उसके साथ बलात्कार किया ।
यादव ने बताया कि आरोपी नगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है एवं वह अपने फूफा के घर आया था तथा घटना के समय किशोरी अपने घर पर अकेली थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर सोमवार को किशोर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (1) एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को अपनी अभिरक्षा में लेकर बलिया के किशोर न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय ने उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बाल सुधार गृह के लिए भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)