जयपुर, आठ जनवरी राजस्थान में कोटा जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में ‘आईआईटी-जेईई (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)’ की तैयारी कर रहे हरियाणा के 19 वर्षीय एक विद्यार्थी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि छात्रावास मालिक द्वारा छात्र के फांसी पर लटके होने की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया हरियाणा के महेंद्रगढ़ के छात्र नीरज जाट (19) दो साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था और उसने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली।
सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार परिवार के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक नीरज राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी में छात्रावास में रहता था। छात्रावास के एक कर्मी ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था।
कोटा में 2025 में किसी विद्यार्थी के आत्महत्या कर लेने का पहला मामला है।
नीरज के पिता ने संवाददाताओं को बताया,‘‘ मेरा बच्चा ‘एलन कोचिंग’ में दो साल से ‘जेईई मेन’ की तैयारी कर रहा था। वह शुरू से ही इसी छात्रावास में रहता था। उसे कोई तनाव नहीं था।’’
उन्होंने सवाल उठाया कि छात्रावास के कमरे में पंखे में ‘हैंगिंग डिवाइस’ भी लगी हुई तो उनके बेटा फांसी पर कैसे लटका पाया गया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)