Muzaffarnagar Rape Case: मुजफ्फरनगर में सात साल की बच्ची से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में एक युवक ने सात साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को एक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 जून : मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में एक युवक ने सात साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को एक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि बुढ़ाना कस्बे में राजू (35) नामक एक युवक सात साल की बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सीओ ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं और पाक्सो अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें : UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में एक निजी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई 3 की मौत
उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजू भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी राजू को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में राजू को गोली लगी और उसे गिरफ्तार करके बुढ़ाना के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सिंह ने बताया कि आरोपी राजू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सीओ ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.