विदेश की खबरें | रूस के एक गवर्नर ने यूक्रेन हमले की अस्पष्ट खबरों के बीच लोगों से रक्तदान की अपील की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

कुर्स्क के कार्यवाहक गवर्नर एलेक्सी स्मीरनोव ने टेलीग्राम पर कहा कि लड़ाई के कारण रक्त बैंकों में खून की जरूरत बढ़ती जा रही है।

स्मीरनोव ने लिखा ,‘‘ पिछले 24 घंटे से हमारा क्षेत्र यूक्रेनी लड़ाकों के हमलों का डटकर मुकाबला कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि सभी आपातसेवाओं को ‘हाईअलर्ट’ पर रखा गया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि 11 टैंकों और 20 से अधिक बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के साथ 300 यूक्रेनी सैनिक रूस में प्रवेश कर चुके हैं।

उसने कहा कि यूक्रेन के सैन्यबल को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उसने बुधवार को और कुछ नहीं कहा।

वैसे ऐसा कोई स्वतंत्र सबूत नहीं है जो दर्शाये कि यूक्रेनी सैनिकों ने हमला किया है। कीव के अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

युद्ध का यह तीसरा साल है, उसमें दुष्प्रचार और मिथ्याप्रचार ने केंद्रीय भूमिका निभाई है।

वैसे युद्ध के बारे में जानकारी रखने वाले कुछ रूसी युद्ध ब्लॉगर्स ने कहा कि यूक्रेनी सैनिक कुर्स्क में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)