देश की खबरें | लखीमपुर खीरी में मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लखीमपुर खीरी जिले की गोला पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है।
लखीमपुर खीरी (उप्र), 25 मई लखीमपुर खीरी जिले की गोला पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नेपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गोला कोतवाली सीमा के अंतर्गत अलीगंज रोड पर बृहस्पतिवार को तड़के हुई मुठभेड़ के बाद हरदोई जिले के रहने वाले करण उर्फ बबलू नाम के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश पर खीरी और शाहजहांपुर जिले में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न जघन्य अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एएसपी ने बताया कि पुलिस की दो टीमों ने बृहस्पतिवार की सुबह गोला कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गोकुल गांव के पास शारदा नहर मार्ग पर आरोपी बबलू को रोका, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
उन्होंने बताया कि बबलू के पास से हाल ही में खीरी में लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, लूटी गई नकदी का कुछ हिस्सा, कारतूस के साथ एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि बबलू के दो सहयोगियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)