देश की खबरें | देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आए, कुल मामले 11 लाख के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख को पार कर गई। वहीं, उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी सात लाख से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 681 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 27,497 हो गई।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट और अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 11,18,043 मामले सामने आए हैं।

भारत में महज तीन दिन में ही कोविड-19 के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े | हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वह आज से काम पर लौटेंगे: CM अरविंद केजरीवाल: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देश में अभी 3,90,459 मरीजों का इलाज जारी है और 7,00,086 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, एक मरीज देश से बाहर चला गया है।

कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पहली बार एक दिन में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)