देश की खबरें | गोवा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 198 नये मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब

पणजी, 15 जुलाई गोवा में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 198 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,951 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हालांकि, इस अवधि में किसी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़े | कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा के सभी विभाग 24 जुलाई तक बंद: 15 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 67 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न इलाज केंद्रों से छुट्टी दी गई।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पहले ही बुधवार से 10 अगस्त तक रोजाना रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा कर चुके हैं।

यह भी पढ़े | एयर इंडिया के सभी ऑफिस 20 जुलाई से पूरी ताकत के साथ खुलेंगे, एयरलाइन ने अधिकांश कर्मचारियों के खत्म किया 'वर्क फ्रॉम होम' का ऑप्शन.

राज्य में शुक्रवार से तीन दिन का लॉकडाउन भी लगाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 6,064 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,374 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 3,492 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

विभाग ने बताया कि राज्य में 1,674 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1,259 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोविड-19 से अबतक 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 99,234 नमूनों की अबतक जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)