देश की खबरें | दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में लाउडस्पीकर के शोर को लेकर पुलिसकर्मी पर हमला

नयी दिल्ली, नौ जून दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक धार्मिक सभा में तय समय के बाद लाउडस्पीकर बजाने से मना करने पर एक सहायक उपनिरीक्षक को भीड़ ने कथित तौर पर पीटा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायल अधिकारी की कलाई में फ्रैक्चर हो गया है और उसका इलाज चल रहा है।

यह घटना चार जून की रात को हुई, जब आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने धार्मिक आयोजन में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया, "एएसआई गली नंबर 1, चार चौक के पास पहुंचा, जहां करीब 200 लोग जागरण के लिए एकत्र हुए थे। उसने आयोजकों को बताया कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का समय रात 10 बजे समाप्त हो गया है, जबकि रात के 11:30 बज चुके थे और उन्होंने आयोजकों से इसे बंद करने को कहा।"

हालांकि, कथित तौर पर आयोजकों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और अधिकारी के साथ बहस शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि जब एएसआई ने उपकरण जब्त करने की कोशिश की तो करीब 20 से 25 लोगों ने कथित तौर पर उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान एक एम्पलीफायर से उसके हाथ में चोट लग गयी, जिससे फ्रैक्चर हो गया। भीड़ ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)