जींद (हरियाणा), नौ जनवरी हरियाणा में जींद के उचाना में बृहस्पतिवार को एक मकान में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन अधिकारी विकास ने बताया कि उचाना में बृहस्पतिवार को सुबह करीब नौ बजे दिनेश उर्फ पप्पू शर्मा के मकान में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि पहले पहली मंजिल पर आग लगी और देखते ही देखते उसकी लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गयीं, ऐसे में परिवार के सभी सदस्य मकान से बाहर निकल आए।
उन्होने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद उचाना दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची लेकिन आग के तेजी से फैलने के चलते जब वह नाकाफी साबित हुई तब नरवाना से भी दमकल गाड़ी भी पहुंची। दमकल विभाग की बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका
बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग लगने से मकान में फर्नीचर के साथ-साथ लकड़ी से बनी फिटिंग सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
अग्निशमन अधिकारी के अनुसार इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)