पीलीभीत, 21 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के दियूरिया थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग का शव शनिवार को खेत में बरामद किया गया।
दियूरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नौगामिया गांव निवासी 75 वर्षीय रामभरोसे लाल के रूप में हुई है।
शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि रामभरोसे शुक्रवार की अपराह्न दो बजे परिवार के लोगों से खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे और इसके बाद से वह लापता थे। उन्होंने बताया कि रामभरोसे के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं।
उन्होंने कहा कि परिजन अभी किसी पर शक नहीं जता रहे हैं और उन्होंने किसी से रंजिश होने से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)