देश की खबरें | मुम्बई में इमारत का एक हिस्सा ढहा, एक बुजुर्ग महिला की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण मुम्बई के डोंगरी इलाके में पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा बुधवार को ढहने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुम्बई, दो सितम्बर दक्षिण मुम्बई के डोंगरी इलाके में पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा बुधवार को ढहने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि डोंगरी इलाके में सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग पर स्थित ‘रज्जाक चैंबर’ इमारत का पीछे का हिस्सा सुबह 7.30 बजे ढह गया। इस इमारत से अन्य छह लोगों को सुरक्षित तरीके से निकाला गया।
मुम्बई के महापौर किशोर पेडनेकर ने बताया कि एक बड़ी त्रासदी टल गयी क्योंकि पहले ही खतरनाक घोषित कर दी गयी इस इमारत से मंगलवार को ही लोगों को निकाल लिया गया था।
इस घटना के बाद दमकल कर्मी, पुलिस कर्मी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 66 वर्षीय महिला मुमताज सुधानवाला इमारत की सीढ़ियों पर फंस गई थी जिन्हें बाद में मलबे से निकाला गया और निकटवर्ती सरकारी जे. जे. अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इमारत से छह और लोगों को निकाला गया है। तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है।
बीएमसी के अनुसार यह महाराष्ट्र आवास क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उप कर भवन था। उप कर भवन ऐसा भवन होता है जो उप कर का भुगतान करता है । उप कर को मरम्मत फंड कहा जाता है।
पेडनेकर और दक्षिण मुम्बई के शिवसेना सांसद अरविंद सांवत एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष विनोद घोसालकर ने इस भवन स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
पेडनेकर ने कहा, ‘‘ एक बड़ी त्रासदी टल गयी क्योंकि भवन को मंगलवार को ही खाली करा लिया गया था।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)