India Bans PUBG and 118 Chinese Apps: मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, चीन के PUBG समेत 118 और मोबाइल ऐप्‍स पर लगाया बैन, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
भारत ने चीन पर किया सर्जिकल स्ट्राइक (फोटो क्रेडिट- facebook)

भारत और चीन के बीच LAC को लेकर विवाद (India-China Dispute) थमता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि ड्रैगन हर बार की तरह पीठ के पीछे छुरा घोंपने वाली तरकीब अपना रहा है. लेकिन उसे शायद पता नहीं है कि भारत अब उसकी रग रग से वाकिफ हो चुका है. यही कारण हैं कि चीन को अब भारत हर उसकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से भारत ने चीन को बड़ा झटका दिया है. दरअसल सरकार की बड़ी कार्रवाई, पबजी (PUBG) समेत चीन के 118 और मोबाइल ऐप्‍स (118 Other Mobile Applications) भारत में बैन कर दिया है. केंद्र सरकार ने उन 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया जो भारत की संप्रभुता एवं अखंडता, भारत की रक्षा, राज्‍य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्‍यवस्‍था के लिए नुकसानदेह हैं.

बता दें कि भारत का यह पहला एक्शन नहीं है. इससे पहले केंद्र सरकार ने टिकटॉक (TikTok), यूसी ब्राउजर (UC Browser), शेयरइट (ShareIt), क्‍लब फैक्‍टरी (Club Factory), कैम स्‍कैनर (Cam Scanner), ईएस फाइल एक्‍सप्‍लोलर (ES File Explorer), हेलो (Helo) जैसे कई पॉपुलर चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि गलवान घाटी में मुंह की खाने के बाद चीन ने वार्ता के जरिए मामलें को सुलझाने की बात कह रहा था. लेकिन इस बीच भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच 29/30 अगस्त 2020 की मध्‍यरात्रि में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) सैनिकों ने आम सहमति का उल्लंघन किया और उकसाऊ सैन्‍य कदम उठाते हुए सीमा पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की. लेकिन उनकी इस नापाक हरकतों को, सतर्क भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग त्सो ( Pangong Tso) लेक के दक्षिणी छोर पर पीएलए सैनिकों की कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया.