ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला आया सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 143

ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 143 पहुंच गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले में नया मामला सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 20 तक पहुंच गई है.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

भुवनेश्वर, 1 मई: ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 143 पहुंच गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले में नया मामला सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 20 तक पहुंच गई है. यहां कोलकाता की यात्रा करके आए 58 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. उनमें अभी कोई लक्षण नहीं है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि जिले के सभी 20 मरीजों का इलाज चल रहा है. नए मरीज के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. विभाग ने बताया कि भुवनेश्वर में दो मरीज स्वास्थ हुए हैं. खुर्दा जिले में अब तक 47 मामलों में से 27 लोग स्वस्थ हुए हैं. भुवनेश्वर में एक व्यक्ति की मौत छह अप्रैल को हो गई थी. भुवनेश्वर खुर्दा जिले के अंतर्गत आता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी संसद रमेश बिधुरी का केजरीवाल पर वार, कहा- कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने में विफल रहे CM

राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 47 मामले भुवनेश्वर से सामने आए हैं. इसके बाद जजपुर में 36, बालासोर जिले में 20, भद्रक जिले में 19, सुंदरगढ़ जिले में 10, केंद्रपाड़ा और कालाहांडी में दो-दो मामले सामने आए हैं. इसके बाद कटक, पुरी, ढेंकनाल, झारसुगुडा, देवगढ़, कियोनझार और कोरापुट जिले में एक-एक मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि बालासोर, जजपुर और भद्रक जिले के 90 फीसदी से ज्यादा मामलों का संबंध पश्चिम बंगाल से है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की जानकारी नहीं छुपाएं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\