Maharashtra: महाराष्ट्र में प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके भाई-बहन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Image: Pixabay)

ठाणे, 2 मार्च : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके दो भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि टिटवाला टाउनशिप के म्हारल इलाके की निवासी 35 वर्षीय पीड़िता अविवाहित थी और उल्हासनगर इलाके में रहने वाले व्यक्ति से पिछले 15 वर्षों से प्रेम करती थी. कल्याण तालुका थाने के निरीक्षक सुरेश कदम ने कहा कि व्यक्ति अक्सर पीड़िता के घर आता-जाता था. उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन किसी कारण शादी नहीं की.

अधिकारी ने कहा कि इस वजह से दोनों में अक्सर झगड़ा होता था और व्यक्ति के भाई व बहन ने पीड़िता से उसके साथ संबंध खत्म करने को कहा था क्योंकि वे चाहते थे कि वह किसी दूसरी महिला से शादी कर ले. पुलिस ने कहा कि पांच साल पहले, व्यक्ति ने दूसरी महिला से शादी कर ली, लेकिन फिर भी उसने पीड़िता से संबंध बनाए रखे और उसे आश्वासन दिया कि वह उससे शादी करेगा. अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को पीड़िता और उस व्यक्ति के बीच फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर अपने घर की छत से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़ें : लोगों को सरकार से ‘भीख मांगने’ की आदत पड़ गई है : मप्र के मंत्री प्रह्लाद पटेल

उन्होंने बताया कि मौत से पहले पीड़िता ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने इस कदम के लिए कथित तौर पर व्यक्ति और उसके भाई-बहनों को जिम्मेदार ठहराया था. अधिकारी ने बताया कि वीडियो और पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को उस व्यक्ति और उसके भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.