देश की खबरें | बीजद के एक विधायक, उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 24 जुलाई बीजद के एक विधायक, उनकी पत्नी और ओडिशा विधानसभा के पांच कर्मचारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विधानसभा में पोलासरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीकांत साहू कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले राज्य के चौथे विधायक हैं।

यह भी पढ़े | हैवान पिता, जींद में चार सालों में पांच बच्चों की हत्या करने वाले बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

साहू ने कहा, ‘‘हम दोनों घर में पृथक-वास में हैं क्योंकि लक्षण हल्के हैं। मैं पिछले दो महीनों से राज्य विधानसभा नहीं गया हूं।’’

बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक ने कहा, ‘‘मैं और मेरी पत्नी गंजाम गए थे जहां कोविड-19 के लक्षण उभरे। हमने मंगलवार को यहां आकर अपने स्वाब का नमूना दिया। संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए महिंद्रा समूह की सराहना की.

साहू और उनकी पत्नी गंजाम जिले के हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है।

अधिकारी ने बताया कि वे वायरस से संक्रमित पाए जाने से पहले भुवनेश्वर में घर में पृथक थे।

इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रा ने कहा, ‘‘इस महीने की शुरुआत में कम से कम 12 कर्मचारियों ने एक विधानसभा समिति की बैठक में भाग लिया था। उनमें से पांच को कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है और बाकी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।’’

अध्यक्ष ने कहा कि 31 जुलाई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद विधानसभा भवन को संक्रमण-मुक्त किया जाएगा और कार्यालय 4 अगस्त को खुलेगा।

इससे पहले, तीन अन्य विधायकों- नीलगिरि के विधायक सुकांत कुमार नायक, रेमुना के विधायक सुधांशु शेखर परिदा और सालीपुर के विधायक प्रशांत बेहेरा वायरस से संक्रमित हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि वे सब अब बीमारी से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)