बांदा (उप्र), छह जुलाई बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के भूरागढ़ में केन नदी पर बने पुल से कथित रूप से कूदकर एक युवती ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है तथा युवती की पहचान हमीरपुर जिले के छिछोलर गांव की रहने वाली रोशनी खान (23) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि युवती अपने बहनोई रमजानी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां (बांदा जिले) एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी।
सिंह ने बताया कि वापस घर लौटते समय शनिवार दोपहर करीब एक बजे उसने चक्कर आने का बहाना बनाकर केन नदी पर बने पुल पर मोटरसाइकिल रुकवाई और कथित रूप से नदी में छलांग लगा दी।
उनके मुताबिक, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सीओ ने बताया कि युवती के बहनोई और भाई अब तक आत्महत्या करने के कारण नहीं बता पाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY