देश की खबरें | होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी डिब्बे में आग लगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. होशियारपुर स्टेशन पर मंगलवार शाम को होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी डिब्बे में आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

होशियारपुर (पंजाब), छह सितंबर होशियारपुर स्टेशन पर मंगलवार शाम को होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी डिब्बे में आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग की सटीक वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सरकारी रेलवे पुलिस (अंबाला कैंट) के सहायक उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि शाम को कुछ मजदूरों को प्रथम एसी- एसी टू टायर डिब्बे में धुंआ उठता नजर आया और उन्होंने रेल अधिकारियों को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि रेलकर्मियों ने तत्काल उस डिब्बे को ट्रेन से अलग किया और वे सभी दममल विभाग की मदद से आग को बुझाने की कोशिश में जुट गये। उनके अनुसार एक दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझायी। उनके मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

होशियारपुर रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर रूप कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को विषय की जानकारी दे दी गयी है। उनके अनुसार आग की सटीक वजह का पता लगाने के लिए शीघ्र ही जालंधर से अधिकारियों का एक दल यहां आएगा।

कुमार के अनुसार इस ट्रेन को रात 10 बजकर 25 मिनट पर होशियारपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होना था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\