देश की खबरें | दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन की चार मंजिला इमारत में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, एक अप्रैल मध्य दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में मंगलवार को चार मंजिला एक व्यावसायिक परिसर की इमारत भीषण आग में जलकर खाक हो गई। आग में लगभग तीन दर्जन वाहन भी जल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दूर से ही आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार आसमान में उठता देखा जा सकता था। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था जिसमें आईसीआईसीआई बैंक की एक शाखा, एक एटीएम और अन्य कार्यालय भी थे।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआत में आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन तेज़ हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी जिसके बाद अतिरिक्त दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया, ‘‘आग बुझाने के लिए कुल 25 दमकल गाड़ियां तैनात की गईं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की टीम ने ऊपरी मंजिल पर पानी के छिड़काव के लिए एक क्रेन का उपयोग किया और राहत की बात यह रही कि इमारत के अंदर कोई फंसा नहीं था।

अधिकारी के अनुसार, अपराह्न दो बजकर 35 मिनट पर ब्लॉक ई तीन में ‘अनारकली कॉम्प्लेक्स’ की सबसे ऊपरी मंजिल पर एक अस्थायी तिरपाल शेड में आग लगी। इसकी चिनगारी 'एयर कंडीशनर' पर गिरी जिससे उसमें विस्फोट हुआ और आग फैल गई।

इस घटना में करीब तीन दर्जन वाहन जलकर खाक हो गए।

सूत्रों के अनुसार, जलते हुए होर्डिंग के टुकड़े वाहनों पर गिरने से आग भड़क गई।

पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि आग आसपास स्थित डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक भी फैल गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)