देश की खबरें | सीआरपीएफ के एक अधिकारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
जियो

नयी दिल्ली, 17 जून केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी की कोविड-19 के कारण मौत हो गई, जिससे देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या पांच हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीआरपीएफ में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या 783 हो गयी। इनमें से 338 मरीजों की इलाज चल रहा है जबकि 440 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | India-China face-off: शहीद कर्नल संतोष बाबू के पार्थिव शरीर को हैदराबाद लाया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि नवीनतम मामलों में, अधिकतर कश्मीर में स्थित इकाइयों और कुछ अन्य इकाइयों से सामने आए हैं।

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘55 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल का सोमवार को हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स में निधन हो गया। अधिकारी बल की 5वीं बटालियन में तैनात थे।’’

यह भी पढ़े | लालू यादव के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर.

यह सीआरपीएफ में कोविड-19 से पांचवी मौत है।

सभी अर्धसैनिक बलों या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में यह 16वीं मौत है।

कोविड-19 के कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में पांच मौतें, सीमा सुरक्षा बल में तीन मौतें, सशस्त्र सीमा बल में दो मौतें और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में एक मौत हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)