देश की खबरें | पुणे में पत्रकारों के एक संघ ने रिपोर्टर की मौत को लेकर किया प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 संक्रमण के कारण समाचार चैनल के एक रिपोर्टर की मौत होने के बाद पुणे में पत्रकारों के संघ ने शासन व्यवस्था में कमियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने के लिए पत्रकारों से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने की अपील की।
पुणे, तीन सितंबर कोविड-19 संक्रमण के कारण समाचार चैनल के एक रिपोर्टर की मौत होने के बाद पुणे में पत्रकारों के संघ ने शासन व्यवस्था में कमियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने के लिए पत्रकारों से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने की अपील की।
शहर में नवनिर्मित देखभाल की विशाल सुविधा में भर्ती पत्रकार की बुधवार सुबह मौत हो गई।
यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुलभूषण जाधव केस को लेकर 6 अक्टूबर तक टाली सुनवाई.
उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना था, लेकिन एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई।
पुणे यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पीयूडब्ल्यूजे) ने कहा, ‘‘हम पत्रकार की मौत के लिए जिम्मेदार इस प्रणाली में लापरवाह राजनीतिक और प्रशासनिक तत्वों की निंदा करते हैं और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, हम चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।’’
इस विरोध प्रदर्शन में संघ ने पत्रकारों से अपील की है कि वे अगले आठ दिनों के लिए काम के दौरान काली पट्टी पहनें।
संघ ने इस पत्रकार के परिवार को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि की मांग की जो अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों के परिजनों को ऐसी स्थिति में दी जाती है। साथ ही संघ ने इस मामले तत्काल जांच का आग्रह किया। संघ ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)