देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति को जहर देने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 मार्च मुजफ्फरनगर जिले के भंगेला गांव में 26 वर्षीय महिला के खिलाफ अपने पति को जहर देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खतौली के क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने बताया कि आरोपी पिंकी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

यादव ने बताया कि मृतक की बहन मीनाक्षी की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, 25 मार्च रात को अनुज कुमार (30) को उसकी पत्नी ने कॉफी दी जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संदेह जताया कि उसे जहर दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी ने कहा, ‘‘अनुज कुमार को उसकी पत्नी पिंकी ने मंगलवार रात कथित तौर पर जहर दे दिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

कुछ ग्रामीणों के अनुसार पिंकी को शादी के लिए मजबूर किया गया था, जबकि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था।

पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘दो साल पहले अनुज कुमार के साथ शादी के बावजूद उसने अपने प्रेमी के साथ कथित तौर पर संबंध जारी रखा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)