देश की खबरें | नासिक में एक कार नदी में गिरी, बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक कार के नदी में गिर जाने से चार साल की एक बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नासिक, 30 मई महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक कार के नदी में गिर जाने से चार साल की एक बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नंदगांव तालुका में पंजन नदी पुल पर देर रात करीब एक बजे उस वक्त हुई, जब कार में सवार एक ही परिवार के दस सदस्य जालना से मालेगांव जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मंसूरी परिवार के तीन सदस्य डॉ. याकूब रमजान मंसूरी (50), अफरोज अब्दुल लतीफ (35) और शिफा (4) की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि वाहन चलाने के दौरान डॉ. मंसूरी सो गये, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और पंजन नदी में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारी के मुताबिक दो घायलों की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत), धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और मोटर वाहन अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\