नयी दिल्ली, 25 अप्रैल मध्य दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक होटल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को गोल्डन डीलक्स होटल के एक कमरे में यह व्यक्ति मृत मिला।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गली हाजी इस्माइल, मोहल्ला कब्रिस्तान का निवासी मोहम्मद आमिर होटल के कमरे में फांसी पर लटका मिला।
उन्होंने बताया कि उसकी जेब से एक मोबाइल फोन, पैनकार्ड, 3210 रुपये नकद मिले हैं । उन्होंने बताया कि उसके परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच से पता चला है कि उसने जनवरी में शादी की थी।
पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। उसके मुताबिक प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला जान पड़ता है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY