देश की खबरें | औरंगाबाद में संक्रमण के 988 नए मामले आए सामने, 26 और मरीजों की मौत

औरंगाबाद, आठ मई महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 988 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,836 हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो जाने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,709 हो गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के ये मामले और मौत की यह संख्या शुक्रवार को सामने आई।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 1,266 और मरीजों के ठीक हो जाने के कारण अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,19,117 हो गई है। जिले में अभी 9,010 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 9,85,461 नमूनों की जांच हो चुकी है।

औरंगाबाद नगर आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने शुक्रवार को शहर के कुछ बाल रोग चिकित्सकों के साथ बैठक कर बच्चों में संक्रमण से निपटने के तरीकों पर चर्चा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)