भुवनेश्वर, 10 नवंबर ओडिशा में करीब 110 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से नीचे है। मंगलवार को 987 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,780 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,454 हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के मामले 20 जुलाई के बाद पहली बार 1,000 से नीचे आए हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं के समर्पित प्रयासों की वजह से यह संभव हो पाया।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, NDA आगे.
उन्होंने बताया कि 30 जिलों में से 29 से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। पृथकवास केंद्रों से 572 मामले सामने आए हैं, इसके बाद बाकी मामलों की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई।
उन्होंने बताया कि संदुरगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बाकी अन्य जिलों में 100 से कम मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संक्रमण से 13 मरीजों की मौत की जानकारी दी। राज्य में अभी 12,584 लोगों का इलाज चल रहा है और 2,89,689 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)