Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, NDA आगे
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जारी मतगणना में प्रारंभिक रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हालांकि यह प्रारंभिक दौर है. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना की स्थिति में बताया गया है कि 243 सीटों में से 242 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 73 सीटों पर आगे दिख रही है. भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

राजग में शामिल विकासशील इंसान पार्टी सात सीटों पर आगे है. इधर, महागठबंधन में राजद सबसे अधिक 59 सीटों पर जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. वामपंथी दल 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राजग से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरी लोकजनशक्ति पार्टी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. प्रारंभिक रूझानों में दोनों गठबंधनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में सभी नेताओं पर भारी पड़े लालू के ‘लाल’

बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान का कार्य किया गया था. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटें आवश्यक है.