देश की खबरें | त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 30 अक्टूबर त्रिपुरा में शुक्रवार को 97 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,663 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री 8400 करोड़ के जहाज में घूमते हैं, फिर ङी चीन का नाम तक लेने से डरते हैं: 30 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 343 पर पहुंच गई।

अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में अभी कोविड-19 के 1,583 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 28,714 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | PM’s Gujarat visit: पीएम मोदी ने आरोग्य वन, एकता मॉल और पोषक पार्क का किया उद्घाटन, जानिए इनकी खासियत.

उन्होंने कहा कि 23 मरीज अन्य राज्यों में चले गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)