देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 930 नए मामले, 23 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 17 अगस्त मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 930 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 46,385 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 23 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,128 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Pandit Jasraj Passes Away: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित जसराज के निधन पर जताया दुख.

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं होशंगाबाद में दो-दो और धार, देवास, रीवा, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा एवं शहडोल में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 344 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 243, उज्जैन में 76, सागर में 40, जबलपुर में 53, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20, ग्वालियर में 24 एवं खरगोन में 23 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Music Legend Pandit Jasraj Passes Away: शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं जताया शोक.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 245 नये मामले इंदौ जिले में आये हैं, जबकि जबलपुर में 93, भोपाल में 92, खरगोन में 36 एवं दतिया में 29 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 46,385 संक्रमितों में से अब तक 35,025 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,232 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 987 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,660 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)