हैदराबाद, 21 नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 925 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.62 लाख से अधिक हो गयी है। राज्य में संक्रमण से तीन ओर लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 1,426 हो गयी है ।
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12,070 मरीजों का उपचार चल रहा है।
राज्य सरकार ने बताया कि 20 नवंबर को 40,000 से अधिक नमूनों की जांच की गयी थी ।
इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 51 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है ।
प्रदेश में मृत्युदर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 फीसदी है ।
तेलंगाना में संक्रमण मुक्त होने की दर 94.86 फीसदी है, जबकि देश में यह आंकड़ा 93.6 फीसदी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)