मुंबई, 21 नवंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य में दो नाबालिग लड़कों ने एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) किया है. इस शर्मनाक घटना के बाद दोनों नाबालिग लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके उपर पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सुधारगृह में भेज दिया है.
बता दें कि ऐसी ही घटना हाल ही में बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले में भी देखने को मिली थी. इस घटना में एक छोटी बच्ची के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने उसके शव को बक्से में छिपा दिया था. आरोपी व्यक्ति का नाम बलराम सिंह है. बलराम सिंह ने दिवाली के मौके पर बच्ची को भगवान की मूर्ति दिखाने के बहाने से अपने घर पर बुलाया था. इस दौरान उसने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ इस अनुचित व्यवहार को अंजाम दिया.
#Maharashtra Three-year-old girl allegedly gang-raped by two minor boys, case registered under the POCSO Act. The two boys have been sent to a correctional home: Senior Police Inspector, Kasturba Marg Police Station, #Mumbai
— ANI (@ANI) November 21, 2020
बलराम सिंह ने बच्ची के साथ रेप करने के बाद सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी और लाश को बक्से में छिपा दिया. इसके पश्चात् वह इस मामले में अनजान बनकर व्यवहार करने लगा लेकिन इस दौरान उसकी पोल खुल गई और लोगों को शक हुआ तो उसके घर में गए और तलाशी ली, जिसके बाद बक्से में बच्ची की लाश अर्धनग्न अवस्था में प्राप्त हुई.