देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले

आइजोल, छह जुलाई मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़कर 2,29,439 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 706 पर स्थिर है और पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

दैनिक संक्रमण दर मंगलवार के मुकाबले घटकर 18.24 प्रतिशत हो गई। मंगलवार को यह 23.19 प्रतिशत थी।

राज्य में 429 उपचाराधीन मरीज हैं, वहीं 2,28,304 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पूर्वोत्तर के इस राज्य में अब तक 19.39 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार तक 8.66 लाख से अधिक लोगों को संक्रमण रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद मिजोरम सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

राज्य के प्रवक्ता एवं कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी डॉ पी लालमलसावमा ने बताया कि पूर्वोत्तर में संक्रमण के उपचाराधीन कुल मामलों के 30.53 प्रतिशत मामले मिजोरम में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)